चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर कर्वी में बीर बाल दिवस का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ जिला बाल संरक्षण अधिकारी महोबा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण अधिकारी महोबा श्याम बाबू विश्वकर्मा ने सभी संवासियों को गुरु गोविन्द सिंह के परिवार के बलिदान को बताया। वीर बाल दिवस पर संवासियों के बीच चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता हुई। संवासियों को पुरस्कार बांटे गये। कार्यक्रम का संचालन करते
बीर बाल दिवस मनाते संवासी। |
हुए योगाचार्य संजय कुमार ने सभी संवासियो को बीर बाल दिवस का महत्व बताया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह, अवधेश सिह परामर्शदाता महोबा, संगीता राजपूत महोबा, प्रियंका सिंह, दीपक शर्मा परामर्श दाता, अशोक कुमार पटेल कला अध्यापक, लवकुश कुमार, सुरेशचंद्र व संस्था के प्रभारी अधीक्षक की वीर सिंह समेत संबंधित लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment