ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर नाली व सीसी रोड बनवाने की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । अयाह शाह विधानसभा के अंतर्गत मर्दनपुर (धनसिंहपुर) के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि गांव के प्रधानपति अपनी दबंगई के चलते लोगों को परेशान कर रहे हैं। अवैध तरीके से पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। जब ग्रामीण सड़क पर पानी न डालने के लिए कहते हैं तो प्रधानपति अपशब्दों का प्रयोग करता है। इन लोगों ने यह भी कहा कि प्रधान के घर के ठीक सामने तालाब है और अन्य लोगों का पानी तालाब में ही जाता है परंतु प्रधान पति जबरन अपने घर का सारा पानी
![]() |
इस तरह से प्रधानपति गली में बहा रहे पानी। |
उल्टी तरफ जहां खलियान है सड़क पर डालते हैं जिससे रोड पर हमेशा पानी के चलते कीचड़ व जलभराव बना रहता है। आगे पानी जाने का कोई रास्ता न होने के कारण सड़क बद से बत्तर हो गई है और आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान इन लोगों ने मर्दनपुर की उक्त नाली एवं आरसीसी सड़क को बनवाने की भी मांग किया। ताकि तमाम ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में राम सिंह, फूल सिंह, रामनरेश, मन्ना सिंह, कलावती, अभिषेक, पवनेश,संतोष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment