बांदा, के एस दुबे । शीतलहरी के दौरा गरीबों को ठंड से बचाने के लिए लोगों ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। गरीबों को गर्म कपड़े और कंबलों के वितरण का सिलसिला शुरू हो गया है। ताकि कोई भी गरीब ठंड की वजह से अकाल मौत का शिकार न हो। इन दिनों रात में नौ डिग्री न्यूनतम तक तापमान पहुंच रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए अब गरीबों की मदद का सिलसिला शुरू हो गया है।
चर्च में कंबल लिए महिलाएं व पुरुष |
अतर्रा कस्बे के बदौसा रोड स्थित आरण्बीण् मार्टिन पास्टर बेथेल चर्च में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पास्टर संतोष सिंह ने की। कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक असहायए गरीबए और बुजुर्ग महिलाओं.पुरुषों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए। पास्टर संतोष सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस बार भी बेथेल चर्च चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किया गया है। कंबल वितरण के दौरान कहा गया कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए उनको गर्म कपडे़ और कंबल का वितरण करना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment