निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 5, 2024

निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

 चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गुरुवार को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन तीन परियोजनाओं सिलौटा मुस्तकिल ग्राम समूह पेयजल योजना, चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना एवं रैपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनाओं से सम्बन्धित निर्माण आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत तोड़ी गई सड़कों का मरम्मत कार्य प्रत्येक दशा में दिसम्बर तक कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन जगहों पर रोड की गुणवत्ता ठीक नहीं है, वहां दोबारा सड़के बनवाएं। इसमें रोड़ रेस्टोरेशन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। सिलौटा मुस्तकिल ग्राम समूह पेयजल योजना के


अन्तर्गत समस्त ओएचटी के फिनिशिंग का कार्य पूर्ण कराते हुए परियोजना को दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसी निर्धारित समय में नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित वीडब्ल्यूएससी के ग्राम प्रधान व सचिव सहित सात अन्य नामित सदस्यों की विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कराएं, जिससे नियमित जलापूर्ति एवं पानी की गुणवत्ता का क्रॉस वेरिफिकेशन कराया जा सके। अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिए कि जल निगम के अभियन्ता फील्ड में जाकर चौपाल लगाकर आईएसए एवं आईईसी एक्टिविटी के माध्यम से जल जीवन मिशन के कार्यों का प्रचार-प्रसार कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आशीष कुमार भारती, सेन्सिस टेक लिमिटेड के डिप्टी टीम लीडर, फर्म एलएण्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित सहाय, जीवीपीआर के डीपीएम एस मौर्या आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages