छह नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे
फतेहपुर, मो. शमशाद । क्रिसमस त्योहार को लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में केक, बेकरी प्रोडक्ट्स एवं अन्य उत्पादों के कुल छह नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम ने जीटी रोड खागा स्थित हरिओम केक निर्माण इकाई परिसर से मैदा एवं केक का एक-एक नमूना, विजयनगर नई बस्ती खागा
केक का नमूना संग्रहित करती खाद्य विभाग की टीम। |
स्थित सूर्या बेकर्स एवं केक निर्माण इकाई से पेस्ट्री एवं केक का एक-एक नमूना, औंग स्थित राज बेकरी से एक केक का नमूना व मलवां स्थित शिव मोहन मिष्ठान भण्डार से बूंदी लड्डू का एक नमूना संग्रहित किया। संग्रहित सभी नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार, दिनेश चन्द्र, धीरज कुमार दीक्षित, महेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment