इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया ऑनलाईन निरीक्षण
चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा क्षेत्रीय केन्द्र गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय कर्वी सहित अन्य जनपदों में हुई परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों को वर्चुअल गूगल मीट के माध्यम से देखा गया। इस दौरान वरिष्ठ निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने सभी परीक्षा अधीक्षकों एवं केन्द्र समन्वयकों को इग्नू के दिशा-निर्देशों के अनुसार सत्रांत परीक्षा को मानकों एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए निर्देशित किया। डॉ मिश्रा ने दिव्यांगता सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर भी बल प्रदान किया ताकि विकलांग परीक्षार्थियों को नियमानुसार सुविधा प्रदान की जा सके। सहायक रजिस्ट्रार डॉ निशिथ नागर ने परीक्षार्थियों की परीक्षा
हाल में शामिल होने से पूर्व जांच, परिचय-पत्र तथा एडमिट कार्ड की अनिवार्यता पर बल प्रदान किया। मीटिंग का संचालन उप-निदेशक डॉ रीना कुमारी द्वारा किया गया। समन्वयक डॉ धमेन्द्र सिंह ने परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न हो रही दिसम्बर सत्रांत परीक्षा को ऑनलाईन माध्यम से दिखाया। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment