चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : मां मंदाकिनी बचाओ सेना के संरक्षक रामसनेही निषाद ने अंकित कश्यप को सेना का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही मंदाकिनी सफाई अभियान को गति प्रदान करने पर जोर दिया है। जिला मुख्यालय के भैरोंपागा में हुई बैठक में मां मंदाकिनी बचाओ सेना के संरक्षक रामसनेही निषाद ने कहा कि सेना का उद्देश्य गंदगी और प्रदूषण से जूझ रही मां मंदाकिनी नदी को बचाते हुए पुनर्जीवन और संरक्षण प्रदान करना है। इस
दौरान उन्होंने सभी सदस्यों की मौजूदगी में कार्य समिति का विस्तार करते हुए अंकित कश्यप को नगर अध्यक्ष व विकास सोनी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस मौके पर सेना के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद, कासिम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment