संपूर्ण समाधान दिवस : 170 शिकायतों में सिर्फ 3 का हुआ निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 20, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस : 170 शिकायतों में सिर्फ 3 का हुआ निस्तारण

डीएम-एसपी ने पीड़ितां की सुनीं समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिंदकी के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान तहसील बिंदकी में शिकायतकर्ता मो0 इमरान पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम ग्राम पुरानी बिन्दकी ने बताया कि सार्वजनिक तालाबी भूमि गाटा सांख्य 235 पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व ईओ को संयुक्त जांच कर तालाबी रकबे का चिन्हांकन करा लें। साथ ही अवैध कब्जा धारकों पर नियमानुसार कार्यवाही तय करे। रामसागर पुत्र स्व0 मंगी, ग्राम भीखनीपुर मजरे चांदपुर ने बताया कि मुकदमा दौरान डीडीसी एवं हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए रामखेलावन पुत्र भूरा उर्फ वृंदावन ने गलत वरसात दर्ज करा खेत बेचने के फिराक में है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देशित किया कि प्रकरण

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनते डीएम-एसपी।

की जांच करे एवं न्यायालय का आदेश जबतक नहीं आ जाता है तब तक खेत विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश सब रजिस्टार को दिए। उन्होंने सामाजिक पेंशन, वृद्धा, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग का प्रत्येक समाधान दिवस पर एक स्टाल लगाए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार प्रकरण में मौके पर जाकर कार्यवाही करे तथा जमीन एवं राजस्व से संबंधित प्रकरणों में राजस्व अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनकर नियमानुसार कार्यवाही करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, कृषि, आवास, पेंशन, भूमि विवाद, सिंचाई, नलकूप, शिक्षा, मनरेगा, विकास, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से संबंधित कुल 170 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए के सापेक्ष तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसओसी चकबंदी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, नायब तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages