नरैनी, के एस दुबे । सीताराम समर्पण महाविद्मालय में गुरुवार को प्रथम पाली के 8 कमरों में 265 पंजीकृत छात्रों में से 7 छात्र अनुपस्थित रहे जिसमें बीए ,बीएससी और एमए के विद्मार्थी सम्मलित रहे। द्वितीय पाली 6 कमरों में कुल 234 छात्र पंजीकृत रहे। तृतीय पाली में 16 कमरों में कुल पंजीकृत 756 छात्रों में 11 छात्र अनुपस्थित रहे । जिसमें एमएससी एमकाम एमए बीएससी बीए बीकाम के परिक्षार्थी शामिल रहे। प्राचार्य डा. डीसी गुप्ता ने बताया की महाविद्मालय द्वारा
इम्तिहान देते हुए परीक्षार्थी |
गठित आंतरिक उडा़का दल सदस्य लक्ष्मी कान्त मिश्रा, परीक्षा सहायक डा. रमाकान्त द्विवेदी ,नोड़ल प्रभारी डा. सुशील तिवारी, डा. शिवगोपाल तिवारी, कार्यालय प्रभारी राजकरण त्रिपाठी द्वारा परीक्षा कक्षों में सघन तालीशी ली गई डा. गुप्ता ने कहा कि किसी भी छात्र-छात्राओं के पास किसी भी तरह की नकल समग्री मिलने पर सीधे रिस्टीकेट कर दिया जायेगा परीक्षा पूर्णत: साफ स्वच्छ और सुचितापूर्ण सम्पन्न कराई जायेगी।
No comments:
Post a Comment