चेयरमैन ने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह कराया मीठा
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पंचायत 98 वर्ष की पूरी होने पर चेयरमैन ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। सभी मौजूद लोगों ने बधाई गीत गाया। नगर पंचायत बुधवार को 98 वर्ष की पूरी हुई। खागा चेयरमैन गीता सिंह ने बड़े धूमधाम से केक काटकर नगर पंचायत का स्थापना दिवस मनाया। आज ही के दिन 1927 को खागा नगर
केक काटकर नगर पंचायत का स्थापना दिवस मनातीं चेयरमैन। |
पंचायत की स्थापना हुई थी। जब से गीता सिंह खागा नगर पंचायत की चेयरमैन बनी है तब से हर वर्ष नगर पंचायत की स्थापना दिवस मनाना शुरू हुआ। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला, सुरेंद्र परिहार, नगेन्द्र पटेल, अविनेश सिंह, सभासद रामप्रकाश सिंह, सभासद, बबलू, अतुल साहू सहित नगर सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment