कड़ाके की ठंड में न्याय की फरियाद, अनशन पर बैठा वृद्ध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 6, 2025

कड़ाके की ठंड में न्याय की फरियाद, अनशन पर बैठा वृद्ध

खाकी पर आरोप, कार्रवाई के बजाय हमलावरों को दे रही है संरक्षण 

बेटे पर हुआ था जानलेवा हमला, अब तक नहीं की गई कार्रवाई 

बांदा, के एस दुबे । लगभग तीन माह पूर्व बेटे पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। दबंगों से सांठगांठ करते हुए पुलिस ने मामले को तवज्जो न दी। परेशान होकर वृद्ध किसान ने कचहरी कंपाउंड में कड़ाके की ठंड के बीच अनशन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। एसपी को भी पत्र के जरिए मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग वृद्ध ने की है। पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी रमाकांत तिवारी पुत्र बद्री प्रसाद तिवारी ने सीओ और थाना पुलिस पर दबंगों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। क्रमिक

न्याय की आस लेकर अनशन पर बैठा वृद्ध रमाकांत

अनशन पर बैठे पीड़ित ने बताया कि बीते 9 सितंबर को दबंगों ने घात लगाकर उसके बेटे अजीत प्रताप पर प्राणघातक हमला कर मरणासन्न कर दिया था। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना पैलानी में दर्ज कराई गयी थी। लेकिन पीड़ित का कहना है कि इलाकाई पुलिस आरोपियों से धन उगाही कर संरक्षण दे रही है। रमाकांत तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का सदस्य है। पुलिस के उपेक्षित रवैये से वह व्यथित हैं। इसी से परेशान होकर बीती 3 जनवरी से रमाकांत जिला मुख्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages