तहसील में किया प्रदर्शन, किसानों के हित में केंद्र सरकार ने नहीं बनाई नीति
बांदा, के एस दुबे । बबेरु तहसील में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति की प्रतिया जलाकर किया विरोध प्रदर्शन किया। तहसील परिसर पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के आदेश पर केंद्र सरकार के द्वारा कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति जो जारी की गई है। उसमें किसानों का हित नहीं है। इसके विरोध में अन्य पदाधिकारी के साथ तहसील परिसर में पहले एक संगोष्ठी का आयोजन किया। वहीं बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति जो जारी की गई है, वह किसानों के हित में नहीं है। और कहा कि पूरी तरह से उद्योगपतियों व कारपोरेट घरानों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मनमानी तरीके से काम कर रही
बबेरू तहसील परिसर में विपणन नीति की प्रतियां जलाते भाकियू पदाधिकारी। |
है। इसके विरोध में केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति की प्रतियां को जलाकर विरोध प्रदर्शन तहसील परिसर में किया गया है। किसान विरोधी नीतियों के विरोध में हम सभी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व क्षेत्र के अन्य किसानों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन जनपद में तिरंगा ट्रैक्टर मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल, तहसील अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संगठन मंत्री ब्रजराज सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष कमल नयन सिंह पटेल, गोरेलाल, ओमप्रकाश पटेल, मधुकांत पटेल, इंद्रपाल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बलवीर सिंह, संतराम, रामहित सिंह, दिनेश कुमार, मनोज कुमार यादव, अश्विनी कुमार, ओमप्रकाश, राम लखन मौर्य, रामविकास रस्तोगी, नैतिक कुमार, राघवेंद्र सिंह, राजू यादव फौजी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इधर, पैलानी में भाकियू के बुंदेलखंड कानपुर जोनल के अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी की अगुवाई में भाकियू पदाधिकारियों ने नई विपणन नीति के मसौदे की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि डब्ल्यू टी ओ के दबाव में सरकार किसानों को मजदूर बनाने में लगी हुई है, जिसमें किसान यूनियन किसान विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा। किसान आंदोलन पार्ट 1 की लंबित मांगों को पूरा करने के वादे के बाद वादा खिलाफी पर काम करने व किसान आंदोलन पार्ट 2 पर भारत सरकार किसान नेताओं से वार्ता क्रमं में मांग पूरी करते हुए आमरण अनशनकारी किसान मसीहा जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांन बचाए जाने का कार्य करें। वही जोनल अध्यक्ष ने एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र को ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कराया है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष धर्मराज सिंह, विकास कुमार, बृजेश सिंह, कुलदीप सिंह, केदार प्रसाद, अनुज, पंकज द्विवेदी, जयप्रकाश विश्वकर्मा आदि भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment