एक हजार से अधिक गरीबों को वितरित किए गए कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 13, 2025

एक हजार से अधिक गरीबों को वितरित किए गए कंबल

शहर के छाबी तालाब और गिरवां के इंटर कॉलेज में सदर विधायक ने कंबलों का वितरण किया

बड़ोखर ब्लाक प्रमुख ने वितरित किए कंबल, सरकारी योजनाओं के बारे में बताया

बांदा, के एस दुबे । शहर के छाबी तालाब में भी नगर पालिका की ओर से विधायक ने कंबल वितरित किए। बड़ोखर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गरीब व बेसहारा लोगों ने ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देते हुए लाभान्वित किए जाने की बात कही। इसी तरह गिरवां इंटर कॉलेज भी कंबलों का वितरण किया गया।

छाबी तालाब में कंबल वितरित करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

सोमवार को बड़ोखर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्राीणों को 161 कंबलों का वितरण किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी भी ग्रामीण को ठंड से आहत नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि सरकार गरीबों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए समृद्ध बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ब्लाक क्षेत्र से मिलने वाली सुविधाएं सभी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही किसानों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि शीतलहरी के मद्देनजर गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर कंबलों का वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी गरीब ठंड से आहत न हो सके। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने छाबी तालाब में कंबलों का वितरण किया। इसके साथ ही गिरवां के पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, बिसंडा के रामलीला मैदान में भी गरीबों को कंबल वितरित किए गए। छाबी तालाब में सदर विधायक और नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू ने 600 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अत्योदय का लक्ष्य लेकर आगे चल रही है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम प्रदेश सरकार गरीबों, पिछडों, महिलाओं एवं शोषितों को लभांवित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, रजत सेठ, कित बासू, नगर अध्यक्ष दक्षिणी राजेश गुप्ता (रज्जन), पूर्व नगर अध्यक्ष दक्षिणी राकेश गुप्ता दद्दू, सभासद लखन कुशवाहा, मुकश श्रीवास, टिंकू प्रजापति आदि मौजूद रहे। वहीं, सदर विधायक के नेतृत्व में गिरवां के पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलज में कस्बा समेत मोरवां, पैगंबरपुर, अर्जुनाह, बड़ोखर बुजुर्ग, दुर्गापुर, पिथौराबाद, हुसैनपुर समेत अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए। माैके पर नरैनी उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रेमस्वरूप द्विवेदी नायब तहसीलदार गिरवां आशीष शुक्ला, होरीलाल वर्मा कानूनगो गिरवां, अभिषेक कुमार लेखपाल गिरवां, कमल शर्मा लेखपाल मुरवां, ऋषि कुमार अवस्थी, अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी गिरवां, बीके अवस्थी, गणेश द्विवेदी प्रधानाचार्य के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages