नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 19, 2025

नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के नीमटोला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा नगर के नौबस्ता रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर की प्रमुख गलियों में भ्रमण करते हुए संपन्न हुई। यात्रा के दौरान राधा-कृष्ण के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा और भक्तों के चेहरे पर विशेष उत्साह देखा गया। पीले वस्त्रों में सजे भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में मग्न होकर वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। नगर की गलियां कृष्ण भक्ति में रंग गईं और श्रद्धालुओं का उत्साह देखने

कलश यात्रा निकालते भक्त।

लायक था। महिलाओं और पुरुषों ने यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान भक्तजन कलश को सिर पर लेकर चल रहे थे, और भक्ति संगीत से माहौल और भी आनंदमय हो गया। इस अवसर पर खागा नगर की चेयरमैन गीता सिंह, नीरज अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में आयोजकों और भक्तों का योगदान सराहनीय रहा। आगामी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages