पुलिस कार्यालय में पीड़ित पक्ष के साथ आरोपी किन्नरों के मारपीट का मामला
बांदा, के एस दुबे । बुधवार की दोपहर को पुलिस कार्यालय में पीड़ित शिवाकांत के साथ आरोपी किन्नरों ने पुलिस कार्यालय में जमकर अभद्रता और मारपीट की। इस मामले के बाद जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल पीड़ित पक्ष के साथ अशोक स्तंभ तले अनशन पर बैठ गई। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की जाए।
अशोक स्तंभ तले अनशन पर बैठा पीड़ित शिवाकांत और उनके परिजन व अन्य |
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थानांतर्गत परसौंजा गांव निवासी शिवाकांत के परिजनों ने यह आरोप लगाया था कि अतर्रा कस्बे में कुछ किन्नरों ने उसके बेटे को पकड़कर उसके साथ मारपीट की, चिकित्सीय मदद लेते हुए उसका लिंग परिवर्तन कराया। इस मामले की शिकायत शिवाकांत की मां शांती देवी ने पुलिस अधीक्षक से की थी। बुधवार को शिवाकांत अपने माता पिता के साथ फिर एसपी कार्यालय पहुंचा तो वहां पर आरोपी किन्नर पक्ष भी पहुंच गया और जमकर हंगामा करते हुए शिवाकांत के साथ मारपीट की। जनता दल युनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल बुधवार की शाम अशोक स्तंभ तले पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर बैठ गईं। आरोपी पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।
पुलिस कार्यालय के बाहर मारपीट का दृश्य।
छह नामजद, पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
बांदा। पीड़ित शिवाकांत ने बुधवार की शाम को नगर कोतवाली में तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि एसपी कार्यालय परिसर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई। इसमें धीरू उर्फ कैटरीना निवासी अतर्रा, बन्नो उर्फ बसीरा निवासी अलीगंज, काजल, शिवानी, पलक, नेहा समेत पांच अज्ञात, कुल 11 लोग शामिल रहे। पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
No comments:
Post a Comment