चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । केंद्रीय विद्यालय में गुरूवार को आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत भारत है हम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह के कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 के उत्कर्ष यादव व 11 वीं की प्राजंलि पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाते छात्र |
वहीं, द्वितीय स्थान पर आयुषी शुक्ला, आयुष पांडे (कक्षा 11), ईशान सिंह व कीर्ति सिंह (कक्षा 9) रहे। तृतीय स्थान पर सृष्टि शुक्ला (कक्षा 9) ने अपनी जगह बनाई। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल कोऑर्डिनेटर केशव शिवहरे व प्रिंसिपल श्रीमती नीतू वर्मा ने छात्रों की शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment