मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत मऊ के कैलाश विहार शिव बाबा क्रिकेट ग्राउंड में चल रही महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में टाइगर इलेवन कौशाम्बी व सहारा स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें टाइगर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टाइगर स्पोर्टिंग क्लब ने 15 ओवर में 192 रन बनाकर सहारा स्पोर्टिंग क्लब के सामने चुनौती पेश की। जवाब
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाते छात्र |
में, सहारा स्पोर्टिंग क्लब केवल 9 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में आशीष ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। आशीष को पुरस्कार एनआईटी वारंगल के शोध छात्र संकल्प त्रिपाठी ने दिया। अंपायरिंग अर्पित बाजपेई, सोनू गर्ग व लवलेश जायसवाल ने की। सफल आयोजन के संयोजक सदस्य शादाब गनी, आनंद राज त्रिपाठी, भास्कर तिवारी व व्यवस्थापक के रूप में अंकित त्यौंथा, शनि लंबरदार, शुभम द्विवेदी उर्फ नेता जी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment