कालूकुआं व महाराणा प्रताप चौक में ट्रैफिक लाइट लगाने को बनाएं प्रस्ताव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 30, 2025

कालूकुआं व महाराणा प्रताप चौक में ट्रैफिक लाइट लगाने को बनाएं प्रस्ताव

सेफ्टी क्लब का गठन कर बच्चों को दिया जाए यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम जे. रीभा ने कहा कि सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर बच्चों को सड़क सुरक्षा की जागरूकता के साथ यातायात प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा समस्त व्यवसायिक वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहर के प्रमुख चैराहों कालूकुआं चैराहा, महाराणा प्रताप चैराहा, आदि चैराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग, आरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने मार्गवार हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए सड़क मार्ग में होने वाली दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कोतवाली नगर बांदा-नरैनी मार्ग में अधिक सड़क दुर्घटनायें होने पर सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किये

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्र्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिक संख्या में संचालित हो रहे ई रिक्सा द्वारा जाम की समस्या के निदान के लिए शहर के मुख्य चौराहों को जोडकर ई-रिक्शा के लिए एकल दिशा मार्ग बनाये जाने के निर्देश परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट दो पहिया वाहनों के संचालन में पहनने व चार पहिया वाहन के संचालन मे सीटबेल्ट लगाये जाने के निर्देश दिये और पेट्रोल पम्पों पर हेलमेट के स्टाल क्रय के लिए लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिना हेलमेट व नशे का सेवन कर वाहन संचालन करने वालों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को बांदा-तिंदवारी फतेहपुर मार्ग में महोखर व तिन्दवारी में सड़क पर बडे गड्ढे होने पर सड़क की तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश एनएचआई के अधिकारी को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एआरटीओ शंकर सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, पीटीओ, सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस, एनएचआई व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages