आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में आने वाली समस्याओं को परखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 30, 2025

आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में आने वाली समस्याओं को परखा

आयुक्त कैंप कार्यालय में आयोजित हुई बैठक

बांदा, के एस दुबे । मंडलायुक्त कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की गई और समाधान की बात कही गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। मंडल की आकांक्षा समिति की मंडलीय अध्यक्ष व आयुक्त की धर्मपत्नी पूजा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बाल विकास परियोजना शहर की पांच बडोखर खुर्द की 10 व तिन्दवारी की 06 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकायें भी उपस्थित रहीं। अध्यक्ष द्वारा बैठक के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जैसे पोषण ट्रैकर ऐप के नये वर्जन का विभागीय मोबाइल फोन में कार्य न करना जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा ग्रोथ मॉनिटरिंग, टेक होम

बैठक के दौरान मौजूद आकांक्षा समिति मंडलीय अध्यक्ष पूजा सिंह व अन्य।

राशन, होम विजिट आदि की फीडिंग करने में समस्या आती है। आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन में केन्द्रों में टीएलएम की उपलब्धता न होने से बच्चों के ठहराव में समस्या आती है। आंगनबाडी केन्द्रों में ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस की पर्याप्त उपलब्धता न होने से आंगनबाडी केन्द्रों में सही वजन, लम्बाई, ऊँचाई की माप सही नहीं हो पाती है, जिससे कुपोषण का उचित वर्गीकरण नहीं हो पाता है। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष की उपलब्धता/सुविधा न होने से आगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को बैठाने में असुविधा होती है। इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष ने तात्कालिक समाधान आंगनबाडी कार्यकत्रियों को बताये गये जिनमें से मुख्य सेविकायें आंगनबाडी केन्द्रों का नियमित पर्यवेक्षण करें और केन्द्रों में चार्ट, कलर, गुब्बारे और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा बनायी गयी चित्रकला को आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को उपलब्ध करायें। इसके अलावा अन्य निर्देश दिए गए। बैठक में राज्यपाल की ओर से दिए गए निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए स्वच्छता किट सैम्पल रूप से तैयार कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित करते हुए यह सुझाव दिया गया कि जनपद के केन्द्रों पर संरक्षित किया जाय। बैठक में दिलीप कुमार पांडेय, राय साहब यादव बाल विकास परियेाजना अधिकारी बबेरू, रामप्रकाश बाल विकास परियोजना अधिकारी कमासिन, प्रियांशी पटेल बाल विकास परियोजना अधिकारी बिसंडा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages