माइक्रोइरीगेशन संचालन वं रखरखाव पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 23, 2025

माइक्रोइरीगेशन संचालन वं रखरखाव पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट में आयोजित माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रखरखाव विषयक चार दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। चैथे व अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम उप कृषि निदेशक राजकुमार व जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय की मौजूदगी में हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने सूक्ष्म सिचाई पद्धति के अंतर्गत ड्रिप, मिनी व पोर्टेबल स्प्रिंकलर की व्यावहारिक जानकारी दी। वहीं, राजकुमार ने जनपद में कृषि फसलों में

प्रशिक्षण में भाग लेते युवा

सूक्ष्म सिचाई पद्धति के प्रयोग की जानकारी साझा की। इस मौके पर दीपक माथुर टीआरआई एंबेडेड सेल मुख्य सचिव कार्यालय उत्तर प्रदेश व अन्य विशेषज्ञों ने माइक्रोइरीगेशन सिस्टम में रोजगार के अवसरों के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में नौ फर्मों से 12 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में शशांक कुमार, कनिष्ठ सहायक रामरूद्ध मिश्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार, ईसाक खान, बबलू व सोनू यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages