देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश झांसी घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनायी गयी
मानव श्रृंखला में 26 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया प्रतिभाग
मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज परिसर में किया गया
झांसी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, 2025 के अन्तर्गत आज नेताजी सुभाष बन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद झाँसी में सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन झाँसी नगर के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने वाहन दुर्घटनाओं से हाने वाली जनहानि को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए छात्र/छात्राओं को अपने अभिभावकों को जागरुक करने तथा एक श्रृंखला के रूप में जन-जन तक सड़क सुरक्षा के नियमों को पहुँचाने का आव्हान किया। उन्होने सुरक्षित सफर करने हेतु यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देते हुये कहा कि हम सभी को सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, क्यांेकि सभी के घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा होता है, अतः सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने मानव श्रृंखला को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी कि, "प्रतिज्ञा करते है कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा"। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
उक्त मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम, जनपद की समस्त तहसीलों में भी संबंधित उपजिलाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तर पर भी जनपद के समस्त ब्लॉकों में परियोजना निदेशक (जिला ग्राम विकास अभिकरण), जिला पंचायत राज अधिकारी तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम में लगभग 8700 छात्र/छात्राओं, जनपद के सम्मानित नागरिकों के द्वारा प्रतिमाग किया गया।
इस मौके पर जनपद झाँसी के बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थान के 26 विद्यालयों के लगभग 2500 छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही मण्डलीय एवं जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, नागरिक सुरक्षा, ट्रैफिक वार्डन, एन०एस०एस०, बस यूनियन, ट्रक यूनियन, आटो रिक्शा यूनियन के लगभग 500 नागरिकों के द्वारा श्रृंखला में सहभागिता की गयी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम की महत्ता तथा रुपरेखा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द त्रिवेदी द्वारा समस्त प्रतिभागियों तथा आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षविद् वरिष्ठ समाज सेविका डॉ० नीति शास्त्री के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, उप निदेशक अर्थ एवं सख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, शिफ्सा के मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक श्री आनन्द चौबे, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी (सदर) स्नेहा तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक (रोडवेज) संतोष कुमार, एआरटीओ हेमचन्द्र गौतम, यात्रीकर अधिकारी तथा मण्डलीय/जिलास्तरीय अधिकारी, एनसीसी केडिट, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सिविल डिफेंस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment