गोताखारों के साथ ही नाव रखें तैयार, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रखें
मकर संक्रांति पर आज और कल नटबली मेले में उमड़ती है भीड़
डीएम और एसपी ने मेला परिसर का लिया जायजा, दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । मकर संक्रांति के मौके पर भूरागढ़ किले में स्थित नटबली मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने दिए। उन्होंने एसपी के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि सफाई व्यवस्था और रोशनी व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। शुद्ध पेयजल के साथ ही मोबाइल शौचालय मेला परिसर में तैनात रखें। उन्होंने मेला स्थल पर पार्किंग व समुचित यातायात व्यवस्था तथा एलाउन्समेन्ट किये जाने की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।
भूरागढ़ दुर्ग का निरीक्षण करते डीएम नगेंद्र प्रताप व एसपी अंकुर अग्रवाल |
भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निर्मित शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें आवश्यकता अनुसार महिला एवं पुरूष, पुलिस बल की तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। केन नदी में स्नान के दौरान आकस्मिकता से निपटने के लिए गोताखोरों की तैनाती एवं मोटर बोट आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये। मेले परिसर में नगर पलिका, नगर पंचायत द्वारा मेले के दौरान सफाई कर्मियों को लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला परिसर पर कूडे के उठान व मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने व राजमार्ग पर दुकानों, ठेलों आदि को लगाये जाने पर प्रतिबन्ध आदि के बारे में यातायात प्रशासन व पुलिस विभाग को निर्देशित किया। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने मेले में समुचित सुरक्षा की व्यवस्था किये जाने के निर्देश पुलिस से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, भूरागढ़ ग्राम प्रधान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment