एडीएम ने किया कलचिहा गांव की गौशाला का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 5, 2025

एडीएम ने किया कलचिहा गांव की गौशाला का निरीक्षण

मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने रविवार को मऊ तहसील क्षेत्र की कलचिहा ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। गौशाला के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने गौशाला में गौवंशों के लिए भूसा व पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया। साथ ही ठंड के दृष्टिगत अलाव भी जलता हुआ पाया। उन्होंने उपस्थित गौरक्षकों से कहा कि गौशालाओं में गौवंशों को भूसा व पौष्टिक आहार के साथ हरा चारा भी दिया जाए। इसके लिए गौशालाओं से सरकारी व प्राइवेट जमीन भी टैग किया जाए। जिससे कि पशुओं को हरे चारे के लिए समस्या न हो। कहा कि गौवंशों के बीमार पड़ने पर तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाएं तथा इसमें


किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। कहा कि गौशाला संचालन के लिए शासन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिया गए है, उनका पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए। गौशालाओं में साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए। साथ ही ठंड से बचाव के लिए गौवंशों के स्थलों को लिए बोरा व तिरपाल से चारों तरफ से ढ़के ताकि गौवंशों को ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान से कहा कि गौशाला के 240 गौवंशों के लिए एक शेड छोटा पड़ रहा है। इसलिए एक और शेड जरूरत है, इसके लिए उपजिलाधिकारी मऊ से जमीन चिन्हित कराएं। साथ ही गौशालाओं में वृक्षारोपण कराकर बैरिकेडिंग भी कराएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ सौरव यादव, खंड विकास अधिकारी राजमी मिश्रा, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages