पुलिस की दो गौकश से मुठभेड़, एक घायल, एक फरार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 24, 2025

पुलिस की दो गौकश से मुठभेड़, एक घायल, एक फरार

घायल अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस, एक गौवंश व बाइक बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंटेलिजेंस विंग व हथगाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चम्पतपुर में गौकशों को घेर लिया। जिस पर गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, एक गौवंश व बाइक बरामद की है। घायल अभियुक्त का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराकर कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी मय टीम व थाना हथगांव पुलिस टीम की संयुक्त टीमें कस्बा छिवलहा पर चेकिंग कर रही थीं। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति ग्राम चम्पतपुर में रमेश चन्द्र तिवारी के आम के बाग में गौकशी करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और अभियुक्तों को घेर लिया। जिस पर अभियुक्तगणों

घायल गौकश को लेकर जाती पुलिस।

ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शब्बीर कुरैशी पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा व थाना चिल्ला जनपद बांदा हाल पता दरियापुर मजरे दुदौली थाना हथगांव के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी हथगांव भेजा। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौवध से संबंधित अपराधी है। इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तमंचा में एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तराजू व एक किलो का बाट, तीन चाकू, एक लकड़ी का ठीहा, एक कुल्हाड़ी लोहा लकड़ी की, चार बोरी व दो पैकेट काली प्लास्टिक की पन्नी, एक राशि गोवंश (बछड़ा), एक रस्सी का टुकड़ा, एक मोटर साइकिल नंबर यूपी-90एडी/9188 स्पलेन्डर प्लस बरामद की। पुलिस ने थाने पर मु0अ0सं0  17/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(ड़) पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की। गिरफ्तारी करने वाली टीम इंटेलिजेंस विंग में प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, हरीश कुमार, जयप्रकाश, राम सिंह पटेल, विकास कुमार के अलावा हथगाम थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह, छिवलहा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजन कनौजिया,. हेड कांस्टेबल कृष्णबहादुर सिंह, कांस्टेबल दीपक सिंह, अखिलेश मौर्या, उपेन्द्र कुमार, रवि कुमार भी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages