एक लाख रूपए का चेक व इक्कीस हजार रूपए नगद दी धनराशि
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील के बहलोलपुर ऐलई गांव में बजरंग दल से सताए परिवार की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे परिवार को श्री यादव ने एक लाख रूपए की चेक, इक्कीस हजार रूपए नगद धनराशि देने के साथ ही घर गिराए जाने पर जमीन खरीदकर घर बनवाकर देने का वादा किया है। बताते चलें कि बहलोलपुर ऐलई गांव निवासी शिवबरन पासवान पर बजरंग दल के लवलेश सिंह, ताराचन्द्र पाण्डेय, केके मिश्र ने धर्म परिवर्तन का झूठा आरोप लगाकर जूतों की माला पहनाकर सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद विभिन्न संगठनों के लोगों ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर मुख्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार को सहायता चेक सौंपते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव। |
को लेकर प्रदर्शन भी किया था। पीड़ित का आरोप था कि खागा विधानसभा की भाजपा विधायक कृष्णा पासवान ने प्रशासन व राजस्व विभाग पर दबाव बनाकर उसके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया और घर की पैमाइश कराकर बुलडोजर चलाने की धमकी देकर जबरियन समझौता करा दिया था। सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल पीड़ित परिवार को लेकर लखनऊ पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पीड़ित परिवार को मिलाया। श्री यादव ने परिवार को ढाढंस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए एक लाख रूपए का चेक, इक्कीस हजार रूपए नगद धनराशि दिए जाने के साथ ही घर गिराए जाने की स्थिति में जमीन खरीद कर घर बनवाकर देने का भी वादा किया है। डा. रामकरन निर्मल का कहना रहा कि समय आने पर विधायक कृष्णा पासवान से विधानसभा का मतदाता समाज के अपमान का बदला अवश्य लेगा।
No comments:
Post a Comment