धूमधाम से मनाया जाएगा 77 वां सेना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 5, 2025

धूमधाम से मनाया जाएगा 77 वां सेना दिवस

पूर्व सैनिकों ने बैठक कर की चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की बैठक में 77 वें सेना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने पर चर्चा की। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख भिटौरा राजेन्द्र शुक्ला ने की। उन्होने कहा कि सैनिक संगठन सैनिकों के अलावा समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए भी कार्य करेगा। अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77 वां सेना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना के प्रथम सेना अध्यक्ष जनरल केएम करिअप्पा ने अन्तिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल फ्रांसिस इन बूचर से पद भार ग्रहण किया था।

बैठक करते पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी।

तभी से 15 जनवरी को सभी शहीदों को सम्मान देने के लिए सेना दिवस मनाया जाता है। सर्वप्रथम तीनों सेना के सेना अध्यक्ष व प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सम्मान देते हैं। इसी क्रम में फतेहपुर जनपद में भी उनकी याद में अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करके पुष्प चक्र चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर राजकुमार तिवारी, कमल पाल, प्रेमसागर शुक्ला, रमेश चन्द्र मिश्रा, बीके अवस्थी, डीके शुक्ला, जेपी सिंह, लालजी विश्वकर्मा, राम सजीवन, नरेन्द्र यादव, रामबाबू शुक्ला, सोहनलाल, विनोद कुमार दुबे, जागृति तिवारी, सरोज शर्मा, प्रेम बाबू द्विवेदी, अश्विनी अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages