चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश समिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने ग्राम सभा पिपरोदर में पीडीए जन पंचायत में भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। कहा कि संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी और दलित-पिछड़ा-शोषित समाज एवं आदिवासियों के हक मारने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा सरकार जनता को शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई, रोजगार व भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों से भटकाना चाहती है। नौकरियों को लटकाने, भटकाने व अटकाने की नीति अपनाई जा रही है। आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार केवल झूठे प्रचार को ही विकास मानती है। समाजवादी सरकार के दौरान चलाई गई हजारों जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हुआ है। कहा कि सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) वर्ग के हक व सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। वहीं अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पटेल ने कहा कि दलित, पिछड़े और आदिवासियों को
पीडीए जनसभा में बोलते मानसिंह |
मुख्यधारा में लाने का काम बाबा साहब के संविधान ने किया है। लेकिन भाजपा व आरएसएस की विचारधारा संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक समानता के खिलाफ है। प्रवक्ता सुभाष पटेल ने कहा कि आरएसएस की सोच हमेशा से संविधान और लोकतंत्र विरोधी रही है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह यादव ने कहा कि परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण, यमुना नदी पर पुल व कई अन्य विकास कार्य समाजवादी सरकार में पूरे किए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को ठप कर दिया है। जन पंचायत में अर्जुन सिंह, सुंदर सिंह, रामनारायण प्रजापति, मेड़ेलाल प्रजापति, शिवकुमार वर्मा, अनिल सिंह, जोधी प्रसाद वर्मा, श्यामलाल वर्मा, कलदारी वर्मा, सूरजभान गुप्ता, रामनिहोरे विश्वकर्मा, रामप्यारे सिंह पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बक्टा बुजुर्ग में हुआ पीडीए कार्यक्रम
चित्रकूट। ग्राम पंचायत बक्टा बुजुर्ग के कौंडर पुरवा में शुक्रवार को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद, पूर्व मंत्री समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment