एसपी ने चौपाल लगाकर किया जागरूक, नशामुक्ति व शिक्षा पर जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 31, 2025

एसपी ने चौपाल लगाकर किया जागरूक, नशामुक्ति व शिक्षा पर जोर

पत्रकारों ने की पहल की सराहना

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के तिरहार क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित विलास बांगर गांव में शुक्रवार को पायनियर्स क्लब के तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में एसपी अरुण कुमार सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम व शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पिएगा वह दहाड़ेगा। अभिभावकों से बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार व समाज को बर्बाद कर देता है। महिला सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। ठंड को देखते हुए एसपी ने गांव के गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को दो सैकड़ा

 ग्रामीणों को कंबल वितरित करते एसपी व प़त्रकार

कंबल व मोजे वितरित किए। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद रघुवंशी ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को पुलिस तक पहुंचाने के लिए यह एक कारगर मंच है। चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर समस्याएं रखीं व एसपी ने त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया।  इस मौके पर संस्था के सदस्य नितेश केशरवानी, राजा सिंह, संजय सिंह, अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, एसपी पीआरओ प्रदीप कुमार पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages