कालिंजर थाना पुलिस ने बसराही तिराहे पर पकड़ा
बांदा, के एस दुबे । कालिंजर क्षेत्र के बसराही तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा। चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मप्र के सीधी जिले से मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। कालिजर थाना पुलिस शनिवार को चेकिंग कर रही थी। तभी बसराही तिराहे के पास मवेशियों से लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक में मौजूद लोगों से पूछतांछ की, तो सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने ट्रक में 17 भैंसे व 30 पड़वा से भरे ट्रक को रोक लिया। बताया कि सीधी मप्र
पुलिस गिरफ्त में चार अभियुक्त। |
से मवेशी लाए जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में रहीस अंसारी पुत्र रियाज अंसारी निवासी मेढोली बघोर थाना अमिलिया जनपद सीधी, ताजुददीन पुत्र कलाम खान निवासी सजवानी थाना अमिलिहा जनपद सीधी, सालिद रजा पुत्र वाहिद खान निवासी छवारी थाना मझौली जनपद सीधी, लाल सिंह पुत्र स्व. छोटकन सिंह निवासी छवारी थाना मझौली जनपद सीधी मप्र शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कालिंजर दीपेंद्र कुमार सिंह, श्रीकृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गुढ़ाकलां, कांस्टेबल शिवम प्रताप सिंह, राहुल राठौर शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment