श्रीमद भागवत कथा का समापन, महाप्रसाद में उमड़े श्रद्धालु - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 30, 2025

श्रीमद भागवत कथा का समापन, महाप्रसाद में उमड़े श्रद्धालु

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा ब्लॉक के औरई गांव में चल रही श्री मद्भागवत कथा का समापन हुआ। कथावाचक ऋषिराज त्रिपाठी जी महाराज ने अपने अमृतमयी वाणी से सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा में श्री कृष्ण के जीवन के अद्भुत प्रसंगों को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। आयोजकों ने बताया कि इस कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति और त्याग की महत्ता को लोगों के बीच फैलाने का प्रयास किया गया। कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण के श्रीमद्भागवद गीता के उपदेशों को भी प्रमुखता से साझा किया, जिससे श्रद्धालुओं को जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली। कथा का सीधा प्रसारण श्री वंदना टीवी यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूरे भारत और विश्व में किया

श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करते मुख्य यजमान।

गया। समापन पर पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन के समापन के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद लिया। कथा आयोजन में भाग लेने वालों ने अपनी भक्ति भावनाओं को और भी प्रगाढ़ किया और यह कार्यक्रम सभी के दिलों में भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा और प्रेम को और भी गहरा करने में सफल रहा। कथा के मुख्य यजमान राहुल दुबे एवं रचना दुबे अपने समस्त परिवार सहित इस कथा को श्रवण किया। परिवार के सदस्यों में रोहित दुबे, नीलम द्विवेदी, आशीष दुबे, प्रतिमा दुबे, अप्रतिम दुबे, प्रीति द्विवेदी, शिवदत्त द्विवेदी, शोभा त्रिवेदी, अजय त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages