सुजानपुर में लगा स्वास्थ्य मेला, मरीजों ने उठाया लाभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 30, 2025

सुजानपुर में लगा स्वास्थ्य मेला, मरीजों ने उठाया लाभ

सत्तर प्लस आयु के लोगों के बने आयुष्मान कार्ड

फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्लाक बहुआ के अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर के पंचायत भवन में गुरूवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों का चिकित्सकों ने निःशुल्क चेकअप व इलाज किया। मुफ्त इलाज पाकर लोगों में खुशी और राहत की सांस ली। प्रधान हेमलता पटेल की उपस्थिति में पीरामल फाउंडेशन प्रबंधन के साथ बहुआ सरकारी अस्पताल से सुबह ग्यारह बजे चिकित्सकों की टीम सुजानपुर स्वास्थ्य मेले में पहुंची। यहां पर आए मरीजों की सबसे पहले चिकित्सकों ने निःशुल्क जांच शुरू किया। जांच के दौरान आए मरीजों का सुगर, श्वास, ब्लड, हार्ट आदि का चेकअप किया गया। इसके बाद मरीजों को चिकित्सकों ने दवाओं का भी वितरण किया।

टीबी मरीजों के बीच राशन किट का वितरण करतीं प्रधान हेमलता पटेल।

शाम चार बजे तक चले स्वास्थ्य मेले में कुल 59 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व दवाओं का वितरण किया गया। 70 वर्ष से अधिक के 17 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया व पांच गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई और ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा टीबी मरीजों को टीबी पोटली राशन किट वितरण किया गया। शिविर में पीरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय, आब्जर्वर अनुप्रिया, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, सीएचओ रंजना कैथल, शारदा वर्मा, एएनएम मिथलेश देवी, एलटी राम किशोर, आयुष्मान मित्र सिद्धांत कुमार, आशा बहू प्रेमकुमारी, रश्मी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages