पूर्व सीएम अखिलेश के करीबी रजा की दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

पूर्व सीएम अखिलेश के करीबी रजा की दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त

इससे पूर्व भी बीस करोड़ की सम्पत्ति पर चल चुका योगी का बुलडोजर

लगातार हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से माफियाओं के बीच मचा हड़कंप

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधों पर जीरो टालरेंस नीति के तहत जिला प्रशासन की ओर से भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ सपा नेता हाजी रजा की लगभग दो करोड़ रूपए की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है। इससे पूर्व भी लगभग बीस करोड़ की लागत से बन रहे अर्द्धनिर्मित मॉल पर योगी का बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया गया था। लगातार हो रही इस कार्रवाई से माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित शातिर अभियुक्त हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबीन निवासी मोहल्ला पनी थाना

हसवा ग्राम स्थित दो करोड़ की भूमि पर जब्तीकरण की कार्रवाई करती पुलिस व राजस्व विभाग की टीम।

कोतवाली की थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसवा स्थित लगभग दो करोड़ रूपए की भूमि को जब्त किया गया है। इसके साथ ही एक्सिस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के खातों में जमा धनराशि एक लाख सोलहर हजार पांच सौ पैंसठ रूपए भी जब्त कर लिए गए हैं। इस कार्रवाई में सीओ सिटी सुनील कुमार दुबे की अगुवई में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। एसपी ने कहा कि भूमाफियाओं पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वह कृत संकल्प हैं। बताते चलें कि सपा नेता हाजी रजा पर प्रशासनिक शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद से हाजी रजा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व शहर के बाकरगंज मुहल्ले में बीस करोड़ रूपए की लागत से अर्द्धनिर्मित मॉल पर भी प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर धराशाई कर दिया था। इन दिनों सपा नेता हाजी रजा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ लगातार कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages