फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने मशक्कत कर दो घंटे बाद आग पर पाया काबू
चेयरमैन, ईओ समेत सभासदों ने अग्निकाण्ड का लिया जायजा
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जिला चिकित्सालय के सामने स्थित लगभग सात दशक पुरानी नगर पालिका परिषद की पुरानी बिल्डिंग में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया जिससे नगर पालिका परिषद में हडकम मच गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाडियो ने कड़ी मशक्कत कर दो घन्टे बाद आग पर काबू पाया। अग्निकाण्ड में बिल्डिंग में रखे पुराने कबाड जल गये। वहीं घटना की सूचना पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट एवं अधिषासी अधिकारी रवीन्द्र कुमार सहित सभी सभासद मौके पर पहुंच गये।
आग बुझाते दमकल कर्मी एवं मौके पर मौजूद चेयरमैन व सभासद। |
बताते चलें कि शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे नगर पालिका परिषद की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गयी। धीरे-धीरे आग अपना रूप विकराल रूप धारण कर लिया। तभी पुरानी बिल्डिंग से सटे मेडिकल स्टोर के संचालकों में हडकम मच गया। नगर पालिका कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो तत्काल फायर बिग्रेड स्टेशन कर्मचारियों को सूचना दिया। जिस पर दो फायर बिग्रेड की गाडिया मौके पर पहुंची और जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन चारो तरफ से बंद बिल्डिंग होने के नाते फायर ब्रिगेड के जवानों को आग बुझाने में काफी कठिनाई हो रही थी। तभी जेसीबी बुलाकर पुरानी बिल्डिंग को पीछे से साइड से तोडा गया। तब जाकर कडी मशक्कत के दो घन्टे बाद आग पर काबू पाया गया। उधर जानकारी लेने पर (सीएफओं) उमेश गौतम से जब बात की गयी तो उनके अनुसार इस आग लगभग एक लाख का कबाड जल गया है।
नुकसान का जांच के बाद होगा आंकलन : चेयरमैन
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद की पुरानी बिल्डिग में लगी आग के दौरान जब इस बात की जानकारी चेयरमैन राजकुमार मौर्य की गयी तो उन्होने बताया कि बिल्डिंग में कबाड रखा था जो लगने से जल गया। हालाकि कितने का कबाड जला है इस बात पर उन्होने बताया कि अब इसकी रिर्पाट बनाने के बाद ही जानकारी हो पायेगी।
No comments:
Post a Comment