खुशहाल बेटियां, खुशहाल समाज समिति ने किया नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

खुशहाल बेटियां, खुशहाल समाज समिति ने किया नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - खुशहाल बेटियां, खुशहाल समाज समिति द्वारा मोती झील स्थित लश गार्डन में गुरुवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य ब्लैक और रेड थीम में सजे-धजे नजर आए। कार्यक्रम में सभी ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में 70 और 80 के दशक के बॉलीवुड युग की झलक देखने को मिली। सदस्यों ने उस समय के यादगार दृश्य और डांस सीक्वेंस प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर प्रीति सिंह,  लक्ष्मी शुक्ला, रेखा की प्रस्तुति सलामे इश्क, सोनू खंडेलवाल ने खून भरी मांग के रेखा के डायलॉग बोले ,अपर्णा शुक्ला मुमताज़ के गीत बिंदिया चमकेगी ,सरिता गुप्ता, लीना के गीत जाने


क्यूँ लोग मोहब्बत करते हैं प्रस्तुत किए गए। समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल हमें मनोरंजन प्रदान करते हैं बल्कि आपसी भाईचारे और सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर संस्था की सचिव डॉ. प्रीति सिंह, परमजीत कौर ,रसना सिंह ,ज्योत्सना चंदेल, क्षमा त्रिपाठी ,समीक्षा मिश्रा,  रंजन पाठक, रीता दीक्षित, साधना दीक्षित , हरविंदर कौर, रमिंदर अरोरा, ममता गुप्ता , रश्मि मिश्रा, चित्र निगम, स्मृति टंडन, राधा रानी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages