बसपाईयों ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का मनाया जन्मदिन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 15, 2025

बसपाईयों ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का मनाया जन्मदिन

कार्यक्रम में बसपा सरकार के कार्यकाल को किया याद

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के वीआईपी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती के जन्मदिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज मंडल आकाश राव, विशिष्ठ अतिथि रमेश पासी, पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम, मनोज कुमार रतन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिपाही लाल यादव व संचालन संजय सचान ने किया। आकाश राव ने कहा कि पूरा देश बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिवस मना रहा है। पार्टी की वजह से लोगों को मान सम्मान मिला है। बहन जी की चार बार की सरकार में हर वर्ग हर समाज को पूरी सुरक्षा मिली थी। पूर्व

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन समारोह में मंचासीन अतिथि।

विधायक मुरलीधर ने कहा कि जिस तरह से बहन जी ने सरकार चलाई वह काबिले तारीफ है। समाज का हर वर्ग उनके कार्यकाल को याद करता है। रमेश पासी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक विशाल वृक्ष है। जिसको लगाने में महापुरूषों ने अपना बहुत बड़ा त्याग और बलिदान दिया है। आज इस वृक्ष को बचाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष डा. दीप गौतम ने जन्मदिवस में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राम नारायण निषाद, सिपाही लाल, मनोज रतन, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, मुन्ना लाल गौतम, महेश मिश्रा, संजय सचान, राजेश अंबेडकर, अशोक कोरी, गाजी अब्दुल रहमान गनी, धीरज कुमार, सर्वेश गौतम, अरुण केसकर, महेंद्र गौतम, फूलचंद गौतम, सोनेलाल भास्कर, रामहित प्रियदर्शी, संतोष प्रधान, प्रेम शंकर, प्रवेश कुमार, सीताराम गौतम, संदीप जडेजा, मोहम्मद हाशिम, सानिया गौतम भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages