सुपर चैलेंज कप बरेठी का मान सिंह ने किया शुभारम्भ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

सुपर चैलेंज कप बरेठी का मान सिंह ने किया शुभारम्भ

शुभारम्भ मैच में औदहा टीम व शो मैच में अर्की टीम जीती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी ब्लाक के अरछा बरेठी गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुपर चैलेंज कप बरेठी का शुभारम्भ वरिष्ठ सपा नेता/राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी मानसिंह पटेल ने खिलाडियों से परिचय कर किया। ये टूर्नामेंट 15 दिनों तक ग्रीन पार्क स्टेडियम इंगुहिया पुरवा बरेठी में होगा। उद्घाटन मैच बरेठी-औदहा के बीच खेला गया। इसमें औदहा टीम विजयी रही। दूसरा शो मैच अर्की व नोनार के बीच खेला गया। इसमें अर्की की टीम विजयी रही। क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक अभिनन्दन प्रसाद यादव ने समारोह के मुख्य अतिथि मानसिंह पटेल,

खिलाड़ियों का उत्साह बढाते मानसिंह पटेल आदि।

विशिष्ट अतिथि सुभाष पटेल का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद का आयोजन गांव में होना चाहिये। इससे आपसी भाई-चारा बढता है। युवा शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। खेल के क्षेत्र में युवा साथी अपना कैरियर बना सकते हैं। वहीं सुभाष सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी हैं। वहीं मैच के संरक्षक ने आभार जताया। इस मौके पर सपा नेता पंकज सिंह पटेल, सत्येन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, कमेटी अध्यक्ष फूलचन्द्र निषाद, छबिनेश राजपूत, विश्वम्भर यादव, मनु कुशवाहा, भरतलाल नामदेव, सुनील यादव, विजय सिंह, दीनदयाल, अमित, नरेन्द्र, प्रदीप, प्रमोद, धनन्जय मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages