चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पहाड़ी पुलिस ने ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया । कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुल 10,150 रुपये, चार मोटरसाइकिल व सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सफलता एसपी अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह की देखरेख में अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में प्राप्त हुई। पुलिस ने जुआ खेल रहे आरोपियांें को ग्राम जरिहा व थाना पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिनमें उमेश सिंह, राहुल सिंह पटेल, राजू पटेल, जैनेन्द्र कुमार, हरिमोहन पटेल, जनित उर्फ जतिन त्रिपाठी, रामदयाल, सन्तोष कुमार व प्रमोद शर्मा
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
शामिल हैं। गिरफ्तारी में पुलिस ने आरोपियों से 7,400 रुपये की जुए की राशि, 3,150 रुपये की व्यक्तिगत राशि, 4 ताश की गड्डियाँ (प्रत्येक में 52 पत्ते), 4 मोटरसाइकिल व 7 मोबाइल फोन बरामद किए। मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पहाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, दारोगा यूटी अभिनव प्रताप सिंह, सिपाही आनन्द प्रताप सिंह, विनोद कुमार, शरद सिंह, प्रेम कुमार, गुड़िया व चालक दीपक श्रीवास्तव शामिल थे।
No comments:
Post a Comment