101 टीमों को खेल किट देकर किया सम्मानित
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक के प्रयासों को सराहा
फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री लोक विहार कॉलोनी स्थित विधायक कार्यालय में विवेकानन्द यूथ क्लब की ओर से स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विवेकानन्द यूथ क्लब के संस्थापक पूर्व विधायक विक्रम सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। टीमों व युवा खिलाडियों ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह को माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्लब की स्थापना का मूल उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को जागृत करना है। मेरा प्रयास है कि इस क्लब के माध्यम से पूरे प्रदेश में एक संदेश जाए कि जनपद के युवाओं में सद्भावना का संस्कार प्रस्फुटित हुआ है। इसके माध्यम से सभी पंचायतों में बदलाव संभव है। आज तक पूरे क्लब में 6500 से अधिक टीमों में क्लब की
खिलाड़ियों को खेल किट सौंपते पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष। |
सदस्यता ग्रहण की है। इस क्लब में फतेहपुर में ही नहीं बल्कि आस-पास के सभी जनपदों की टीमों को जोड़ा जा रहा है। विक्रम सिंह ने सभी टीमों के सदस्यों से आवाहन किया कि स्वामी विवेकानन्द जी के पदचिन्हों पर चलें और लोगों को यह संदेश पहुँचायें। विक्रम सिंह ने जिले के लगभग 101 टीमों को खेल की किट देकर सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को एक नई ऊर्जा के साथ एक स्थान में बिना भेदभाव एकत्रित करने का कार्य सराहनीय है। विधायक द्वारा स्थापित विवेकानन्द यूथ क्लब से युवा पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेगें। हजारों की तादात में युवाओं का प्रेम आनंददायी है। कार्यक्रम का संचालन श्रेय शुक्ला ने किया। इस मौके पर विवेकानन्द यूथ क्लब के जिलाध्यक्ष राजा सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, जसवन्त गिहार, अमित शिवहरे, विक्रम चंदेल, राम सिंहपाल, अभिषेक शुक्ला, भगत गुप्ता, राकेश मौर्य, अवधेश लोधी, गुलाब लोधी, शोल्डी गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, बलराम लोधी, आयुष अग्रहरि, बलकेश, दीपक बाल्मीकि, अश्वनी सिंह प्रधान, कामता प्रजापति, सुधांशू पाण्डेय, महेन्द्र लोधी, रामनरेश गुप्ता, सन्तलाल पाल, रवीन्द्र सिंह, प्रकाश सोनकर, अंशू सिंह सेंगर, हिमांशू लोधी, सोनू सिंह प्रधान, भागवत प्रधान मीसा, मुनेन्द्र तिवारी, सोनू तिवारी, विशिष्ठ दीक्षित, उत्कर्ष श्रीवास्तव, समेत पूरे जिले के सैकड़ों टीमों के खिलाडी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment