कोहरे की धुंध के दौरान हादसों से बचने के लिए उठाया कदम
बांदा, के एस दुबे । लगातार बढ़ रही कोहरे की धुंध की वजह से हादसे न हो, इसको ध्यान में रखते हुए एआरटीओ और पीटीओ ने 47 ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए हैं। रोशनी पड़ने पर रिफ्लेक्टिव चमकने से पता चल सकेगा कि आगे कोई वाहन जा रहा है, इससे हादसे कम होंगे। लगातार गिरते हुए तापमान और बढ़ते हुए कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग एआरटीओ प्रशासन शंकर सिंह व पीटीओ रामसुमेर यादव ने शनिवार को कालूकुआं मंडी समिति में ट्रैक्टर एवं ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। एआरटीओ ने बताया कि इसके लगे होने से अंधेरे में सामने आने वाली या पीछे से आने वाले वाहन की रोशनी पड़ने पर रेडियम टेप चमकता है, जिससे
ट्राली में रिफ्लेक्टर टेप लगाते संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी |
वाहन चालक को मालुम हो जाता है कि आगे वाहन है और दुर्घटना से बचा जा सकता है। क्योंकि अक्सर कोहरे के कारण आने वाले वाहन बिना रेडियम टेप के ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कोहरे में अंधेरे में देख नहीं पाते हैं और नतीजन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। अवगत कराया गया कि जितनी भी ट्रैक्टर ट्रालियां संचालित हो रही है इस्तेमाल हो रही हैं। सभी में रेडियम टेप को लगाया जाएगा। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। बिना रेडियम टेप के ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालित पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा दस हजार रुपए की चालान की जाएगी। जुर्माने से बचने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने ट्रेक्टर ट्राली में अवश्य रेडियम टेप लगवाएं एवं दुर्घटना से बचें।
No comments:
Post a Comment