कड़ाधाम बस ऑपरेटरों ने स्टैंड के लिए मांगी जगह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 24, 2025

कड़ाधाम बस ऑपरेटरों ने स्टैंड के लिए मांगी जगह

फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर हथगाम कड़ाधाम मार्ग पर बस ऑपरेट करने वाले बस मालिको ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बसों के लिए स्थान नियत करने के लिए बस स्टैंड की जगह आवंटित करने की मांग किया। शुक्रवार को फतेहपुर कड़ा धाम प्राइवेट बस ऑनर वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष विजय तिवारी के नेतृत्व ने प्राइवेट बस मालिको ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी को देते बताया कि वह वह सभी फतेहपुर से हथगाम होते हुए कड़ाधाम मार्ग पर बसों का संचालन करते है। बस को संचालित करने के लिए स्थान

डीएम को ज्ञापन देने जाते कड़ाधाम बस आपरेटर।

नियत न होने से यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बसों का ई-चालान समेत अन्य विभागों द्वारा प्रताड़ित भी किया जाता है। बताया कि पूर्व में भी संगठन द्वारा जगह आवंटित किये जाने की मांग की जाती रही है लेकिन किसी कार्रवाई न होने की वजह से फ़तेहपुर हथगाम, कड़ा धाम के प्राइवेट बसों के ऑपरेटरों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। बस मालिक प्रतिमाह सरकारी राजस्व तक जमा नही कर या रहे है। उन्होंने जिलधिकारी से नगर पालिका परिषद द्वारा बस स्टैंड के लिये जगह का आवंटन कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव, राजकुमार मिश्रा, मुशीर अहमद, मो कासिम, संजय गुप्ता, विमल गुप्ता, धीरू तिवारी आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages