डीएम ने टीबी अभियान की समीक्षा कर दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 16, 2025

डीएम ने टीबी अभियान की समीक्षा कर दिए निर्देश

टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सभी को दिलाई शपथ

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में सौ दिवसीय टीबी अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में 100 दिवसीय टीबी अभियान को लेकर विस्तार से समीक्षा किया। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रधानाचार्य

टीबी मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाते डीएम रविन्द्र सिंह।

मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच आईएम अध्यक्ष सीएमएस महिला एवं पुरुष चिकित्सालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए, डिप्टी सीएमओ, जिला क्षयरोग अधिकारी, डीआइओएस, एडीआरओ, डीएमओ एवं डीपीएमयू यूनिट के सभी लोग तथा जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, डीपीसी, पीपीएम, डीपीटीसी, एसटीएस, एनजीओ आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages