सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में चार का निस्तारण
फतेहपुर, मो. शमशाद । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतो को मौके पर जाकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाये। कोई भी शिकायत लंबित न रहे। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाये। साथ ही निस्तारण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सीओ सिटी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों
सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम। |
को शिकायतों का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में कुल 1100 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। डीएम ने तहसील सभागार में सभी लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई और चुनाव के दौरान संतोष कुमार को उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment