डीएम-एसपी ने किया प्रसाद वितरण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने और वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। रघुवीर मंदिर (बड़ी गुफा) एवं मोहकमगढ़ में यात्री सेवा केंद्र स्थापित कर तीर्थयात्रियों को भोजन और पानी की निःशुल्क व्यवस्था प्रदान की जा रही है, जिससे लंबी यात्रा कर रहे श्रद्धालु भूखे न रहें और जाम की स्थिति में भी उन्हें कोई परेशानी न हो। प्रसाद वितरण सेवा प्रकल्प का शुभारंभ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन एवं श्रीमती उषा जैन ने गुरु पूजन के साथ किया। इस सेवा कार्य का जिलाधिकारी सतना सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने भी अवलोकन किया और तीर्थयात्रियों
![]() |
| श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन एवं श्रीमती उषा जैन |
को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। ट्रस्टी डॉ. जैन ने बताया कि परमपूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज की कृपा एवं ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन स्व. अरविंद भाई के आशीर्वाद से इस सेवा प्रकल्प की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए देश के कोने-कोने से लाखों तीर्थयात्री आ रहे हैं, जो कई दिनों से यात्रा में हैं और जाम में फंसने के कारण भोजन-पानी की समस्या से जूझते हैं। ऐसे में तीन से चार हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन निरूशुल्क प्रसाद वितरण की यह व्यवस्था की गई है।


No comments:
Post a Comment