महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए सेवा भावः पूर्व सांसद ने वितरित किया भोजन प्रसाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 13, 2025

महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए सेवा भावः पूर्व सांसद ने वितरित किया भोजन प्रसाद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे और वहां से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य जारी है। इसी क्रम में झांसी-प्रयागराज मुख्य मार्ग पर भौंरी के मोड़ौहा आश्रम के पास बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी श्रद्धालु भूखा न जाए और उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।  

श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते पूर्व सांसद

गौरतलब है कि अमृत स्नान के उपरांत भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से चित्रकूट की ओर आ रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सेवा शिविर आयोजित कर श्रद्धालुओं को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, बांदा-चित्रकूट कॉपरेटिव के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल मिंटू सिंह, प्रदीप सिंह उर्फ पम्मू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages