ऑपरेशन मुसकान के तहत मरका थाना पुलिस ने की कार्रवाई
11 फरवरी की रात को थाना पुलिस को मिली थी सूचना
बांदा, के एस दुबे । दस वर्षीय मूकबधिर बच्चे के गुम हो जाने की सूचना पर मरका थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई की। बच्चे के परिजनों को पुलिस ने ढूंढा और थाने बुलाकर बच्चे को सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना की है। मंगलवार की रात पीआरवी को सूचना मिली कि मरका के पास एक 10 वर्षीय बालक रास्ता भटक गया है, वह बोल नहीं पा रहा है। सूचना पर तत्काल थाना मरका पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ
![]() |
| परिजनों के साथ मूकबधिर बच्चा। |
करते हुए पाया कि बच्चा के माता-पिता नरैनी के रहने वाले हैं। बच्चे का नाम गुलाब पुत्र स्व. बुद्धलाल उम्र करीब 10 वर्ष निवासी कस्बा व थाना नरैनी जो अपने मामा दिनेश कुमार पुत्र बसदेव वर्मा निवासी अरवारी, मरका के घर शादी में आया था। पुलिस टीम द्वारा बच्चे की मां माया व मामा को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में मरका थाना प्रभारी सुभाषचंद्र, कांस्टेबल नकुल राय, व हृदेश सैनी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment