जसपुरा और बबेरू में लंबित कार्य समय से पूरा कराएं
कायाकल्प योजना के तहत डीएम ने समीक्षा कर दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने कैंप कार्यालय में कायाकल्प योजना की समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। जसपुरा और बबेरू में लंबित कार्य शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत फर्नीचर एवं शौचालय, दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाने की समीक्षा करते हुए जसपुरा व बबेरू में लंबित कार्य को शीघ्र कराए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्यालय में चारदीवारी का कार्य मनरेगा से एक माह में पूर्ण कराए जाने के संबंध में डीसी मनरेगा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समन्वय करते हुए कार्य को पूर्ण कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रेरणा एप पोर्टल के अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट समय भेजें।
![]() |
| कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान मौजूद डीएम व अधिकारी। |
उन्होंने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित किए जाने व शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिन विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध नहीं है, उनमें फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में खनिज विभाग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में अध्यापकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित रखने, ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत जिओ के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों मैं तेजी लाते हुए निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश संबंधित संस्था के अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष शिक्षा के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ड्रेस में आने के लिए उनके अभिभावकों को जागरूक करने तथा ऐसे विद्यालय जो जर्जर स्थिति में है उनका सुरक्षा की दृष्टि से भवन को हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment