कार्यालय में मनाई गई संत रविदास जयंती
बांदा, के एस दुबे । जनता दल युनाइटेड कार्यालय में बुधवार को संत रविदास जयंती मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी पटेल समेत पदाधिकारियों ने उन्हें नमन किया। इस दौरान कई लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। संत रविदास जयंती समारोह में मौजूद पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता, भाईचारे और जातिवाद-मुक्त व्यवस्था की परिकल्पना की थी। हमें उनके
![]() |
| जेडीयू में शामिल होने वाले सदस्य। |
विचारों को आत्मसात कर समाज में समरसता स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान सद्दाम हुसैन, राजेश कुमार पटेल, रोहित सिंह पटेल, अखिलेश कुमार यादव, गरिमा सिंह पटेल, शिवमोहन श्रीवास, शिवम रैकवार, रागिनी तिवारी के अलावा शिवाकांत उर्फ खुशबू किन्नर ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment