ओमराज फाउंडेशन ने मेधावी छात्राओं को वेदश्री सम्मान से नवाजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

ओमराज फाउंडेशन ने मेधावी छात्राओं को वेदश्री सम्मान से नवाजा

पूरे वर्ष की फीस का चेक पाकर छात्राओं के खिले चेहरे 

फतेहपुर, मो. शमशाद । महाशिवरात्रि पर्व पर बल्दीधाम कोढ़ई स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया तत्पश्चात मेधावी छात्राओं को वेदश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। ओमराज फाउंडेशन के तत्वाधान में बल्दीधाम ग्राम कोढ़ई में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में ग्राम महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रातःकाल से ही जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व सुन्दर कांड, हवन पूजन व दोपहर एक बजे से प्रसिद्ध आल्हा गायक स्व0 लल्लू बाजपेई की शिष्या शीलू राजपूत ने आल्हा गायन प्रारंभ किया। जैसे ही बैरागढ़ की लड़ाई का बखान करते हुए गाया चौा लेन चले देशराज के लाल, विदा करब न हम बहुवर का, राजा साफ कहीन्ह इन्कार। आज बनफर महुबा वाले, अब बौरी का कीन्ह प्रस्थान, कैद छुड़वान उदलके आभा झोर चली तलवार प्रस्तुत किया तो उपस्थित श्रोताओं में शक्ति चेतना का संचार होने लगा। कार्यक्रम

मंचासीन अतिथि एवं पीछे खड़ी मेधावी छात्राएं।

में उपस्थित अतिथियों में भाजपा प्रकोष्ठ/विभाग प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, दिल्ली के उद्योगपति ठाकुर विक्रम सिंह, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य कुलदीप, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विभाग प्रचारक ऋतुराज, विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र सिंह, बजरंग दल प्रांत संयोजक अजीत राज, जिला महामंत्री नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान सहित आदि ने छात्राओं को चेक का वितरण किया। पांच ग्राम सभाओं कोढ़ई, रारा मंगदपुर, परशुरामपुर, बिलंदपुर एवं कांधी की वर्ष 2024 की हाईस्कूल प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्राओं को ओमराज फाउंडेशन की ओर से पूरे वर्ष की फीस का चेक प्रदान किया गया। साथ ही विद्या कोचिंग के संचालक गुरमीत सिंह, आनन्द मौर्य ने इन्हीं छात्राओं में से पांच को अपनी कोचिंग में एसएससी फाउंडेशन बैच में एक वर्ष तक निःशुल्क तैयारी कराने का वचन दिया। फाउंडेशन के चेयरमैन व प्रदेश सह संयोजक भाजपा श्रम प्रकोष्ठ राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया ने कहा कि अपनी जन्मभूमि के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए छात्राओं को सम्मानित करके जो ऊर्जा मिलती है उससे फर्श से अर्श तक पहुंचाने की शक्ति प्रदान होती है। इसी प्रेरणा के साथ मेरा ऐसा संकल्प है कि साल दर साल आस-पास की ग्राम सभाओं की छात्राओं को भी पुरस्कार में शामिल करूं। उन्होने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages