तमंचा, कारतूस, दो लाख रूपए के आभूषण, एक लाख नगद बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी कातेवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ग्राम लखनाखेड़ा के अंतर्गत लंका मैदान खजुहा के समीप से टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतर्जनपदीय गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तमंचा, कारतूस, दो लाख रूपए के आभूषण व एक लाख रूपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बिंदकी कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात बिंदकी पुलिस वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने ग्राम लखनाखेडा अर्न्तगत लंका मैदान खजुआ के पास से टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओ में संलिप्त अर्न्तजनपदीय गिरोह के इरफान अली उर्फ पप्पू पुत्र
![]() |
पत्रकारों से वार्ता करते सीओ बिंदकी वीर सिंह एवं पीछे टीम के साथ पकड़े गए शातिर। |
चिरागअली निवासी 131/4 ए बेगमपुरा थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर, रजा हुसैन पुत्र छेद्दू शाह निवासी ग्राम आलमगंज थाना कोतवाली बिन्दकी, राशिद अली उर्फ फैसल पुत्र स्व0 शाहिद अली निवासी अवस्थी फार्म आलमनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव हाल मुकाम 131/3 ए बेगमपुरा थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर व नूर मोहम्मद उर्फ छोटू पुत्र असलम शेख उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला कालिकन रोड थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक लाख रूपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का कान का झाला, एक जोडा कान का लटकदार टप्स, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी चांदी की तोडिया, एक जोडी चांदी की पायल, पांच सोने की नाक की कील, पांच जोडा चांदी की बिछिया की बरामदगी की कर विधिक कार्यवाही करते हुए सभी को न्यायालय भेज दिया। सीओ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त इरफान अली उर्फ पप्पू के खिलाफ फतेहपुर व कानपुर नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। इसी तरह अभियुक्त रजा हुसैन पर नौ, अभियुक्त राशिन अली उर्फ फैसल पर आठ, व नूर मोहम्मद उर्फ छोटू पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक अंकुर कैथवास, जोनिहां चौकी प्रभारी राजबहादुर यादव, कोतवाली के उपनिरीक्षक यशकरन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी संजय सिंह परिहार, खजुहा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रवीन्द्र यादव, गौतम कुमार, त्रिवेन्द्र कुमार, विकास कुमार, चन्द्र कुमार, सुनील कुमार शुक्ला, दीपक वर्मा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment