डॉ० संदीप ने भगवान के स्वरूपों को तिलक कर कलश यात्रा को दिखाई हरी झण्डी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

डॉ० संदीप ने भगवान के स्वरूपों को तिलक कर कलश यात्रा को दिखाई हरी झण्डी

देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। शंकर सेवा समिति के तत्वाधान में जनपद के रक्सा क्षेत्र स्थित रामगढ़ में शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि की पावन उपलक्ष्य पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रक्सा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जाता है इस मंदिर की एक विशेषता है यहाँ हर शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ नाग देवता के रूप में प्रकट होकर समस्त जनता को दर्शन देते हैं तथा किसी भक्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। इस आयोजन में कथा के अतिरिक्त महाशिवरात्रि देव दर्शन, विशाल भंडारा व कन्याओं का सामूहिक विवाह भी आयोजित होगा। 19 फरवरी से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम 26 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम आयोजक पुजारी कालीचरण महाराज ने दी।


कार्यक्रम के प्रथम दिन की शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ की गई, इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। जिन्होंने भगवान के स्वरूपों का तिलक कर आरती की तत्पश्चात यात्रा का आरंभ हुआ। यात्रा में दो बग्घियों पर विभिन्न भगवानों के स्वरूप एवं कथा व्यास मनोज चतुर्वेदी विराजमान होकर यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर रक्सा टोल होते हुए मंदिर पर ही समाप्त हुई। कार्यक्रम में कथा परीक्षित के रूप में ज्योति एवं प्रदीप तोमर उपस्थित रहे, यात्रा में वीरू भईया, प्रमोद जाटव, दीपक जाटव, जीतू भैया, अनूप आनंद, सत्येंद्र, कामता, प्रभु दयाल, लक्ष्मण, जितेंद्र, जगदीश  राजेंद्र राजपूत, राममिलन, रवि राजपूत, पवन जाटव, मोहित, अनूप का भी प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गेंड़ा, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages